current affairs
Q कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने का दिवस कब मनाया जाता है।—-
Ans 28 अप्रैल
Q कोविड 19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने वाला पहला संसाधन कौन सा बना
Ans किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
Q हाल ही में ओडिशा के किस जाने-माने लेखक और नाटककार का निधन हुआ
Ans विजय मिश्रा
Q 29 अप्रैल 2020 को किस बॉलीवुड अभिनेता का निधन हुआ
Ans इरफान खान
Q किस राज्य में महिलाओं के लिए जीवन शक्ति योजना शुरू की गई
Ans मध्य प्रदेश
Q कोरोना वायरस के चलते पिचब्लैक 2020 युद्ध अभ्यास स्थगित किया गया किन दो देशों के बीच होना था
Ans भारत-ऑस्ट्रेलिया
Q हाल ही SIPRI द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत किस स्थान पर रहा
Ans तीसरे
Q हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन में अमेरिका का अगला दूध किसे नियुक्त किया गया
Ans मनीषा सिंह
Q हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण अगले 1 साल तक भर्तियों पर प्रतिबंध लगाया
Ans हरियाणा
28 अप्रैल 2020 को किसने बॉम्बे उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया?
(a) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(b) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता
(c) न्यायमूर्ति अजय भूषण मिश्र
(d) न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना
उत्तर- (b)
सऊदी अरब में किन वक्तियो को अब मोत की सजा समात कर दी गयी हें ?
current affairs
नाबालिको को
किस राज्य ने दवाओ को होम डिलेवरी के लिए धन्वन्तरी योजना को शुरू किया ?
असम
कोविद 19 रोगियों की सेवा के लिए karmi Bot नामक रोबोट कहा पर स्तापित किया गया हें
केरल
यदि आप प्रतिदिन करंट अफेयर जानना चाहते हैं तो हमारे इस पेज को फॉलो करें इस पेज पर फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि के लिंक दिए गए हैं उनको जाकर फॉलो करें धन्यवाद