संप्रभुता का अर्थ होता एक देश के ऊपर शासन करने का पूरा अधिकार उसी देश की सरकार के पास होना और सरकार चुनने से लेकर देश को चलाने के सारे निर्णय लेने का पूरा अधिकार उसी देश की सरकार के पास होना और इस में किसी भी बाहरी तत्व का कोई हस्तक्षेप न होने देना ।
संप्रभुता
संप्रभुता को अंग्रेजी में (sovereignty) कहते हैं soveregnty शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के superanus शब्द से हुई है । जिसका अर्थ है सर्वोच्च सत्ता।
जैसा कि डॉ.गारनर मैं संप्रभुता को राज्य का महत्वपूर्ण तत्व माना है । संप्रभुता किसी राज्य की सर्वोच्च सत्ता को कहा जाता है।
संप्रभुता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग फ्रांसीसी विचारक बोंदा ने 1756 में अपनी पुस्तक six book concerning republicमे किया
अतः इसका उद्भव 16 शताब्दी में माना जाता है।
संप्रभुता के इतिहास पर नजर डालें तो सोलहवीं सदी में बोदा 17 सदी में ग्रेसियस और हाब्स 18 वीं शताब्दी में रूसो
19वीं शताब्दी में ऑस्टिन ने स्पष्ट रूप से इसका प्रतिपादन किया ।
संप्रभुता कीमहत्वपूर्ण परिभाषा
विल्सन -“ प्रभुसत्ता कानूनों का निर्माण करने तथा उन्हें लागू करने वाली प्रतिदिन क्रियाशील सकती है”
लास्की – ” राज्य की प्रभुसत्ता अपने क्षेत्र के भीतर सभी व्यक्तियों एवं समय को आदेश देती है यह उनमें से किसी से आदेश नहीं लेती इसकी इच्छा किसी प्रकार की वैधानिक सीमाओं के अधीन नहीं है””
बोदा –“संप्रभुता नागरिकों और प्रजाजनों पर वह सर्वोच्च शक्ति है जो विधि द्वारा नियंत्रित नहीं है””।
जैसा की विलोबी भी ने कहा है –“प्रभुता राज्य की सर्वोच्च इच्छा है””!
बरगेस के अनुसार–“” संप्रभुता राज्य के व्यक्तियों और समुदायों पर भौतिक निरंकुश और असीमित शक्ति है”!
रुसो के अनुसार-” सार्वजनिक संकल्प ही संप्रभु है”!
लास्की –“राजनीतिक शास्त्र के लिए यह अस्थाई रूप से लाभदायक होगा यदि संपूर्णता के सिद्धांत को इस से निकाल दिया जाए”
सम्प्रभुता क्या है??? What is Sovereignty सम्प्रभुता
Q w e r t y u i o p a s d f g h j k l m n b v c x z q w e r t y u i o p a s d f g h j k l m n b v c x z z x c v b n m l k j h g f d s a