Indira Rasoi yojana :- राजस्थान के वह लोग जो दिन की कमाई से अपना पेट भी सही तरह नहीं पाल पाते, या ऐसे लोग जो मजदूरी करने के लिए राज्य में रहते हैं और अपने खाने की व्यवस्था नहीं कर पाते, उनके लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना की शुरूआत की है। इस योजना का नाम है इंदिरा रसोई योजना। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा Indira Rasoi Yojana शुरू करने का ऐलान किया है।
इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब एंव निर्धन लोगों को सस्ते दामों पर पोष्टिक भोजन परोसा जाए इसकी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रूपए खर्च करने का भी ऐलान किया है। आपको बता दे इससे पहले राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना चलाई जा रही थी इसी को बदल कर अब नए रूप में चलाया जाएगा। क्योंकि अब यह योजना नए सिरे से शुरू हो रही है तो हो सकता है कि इसमें कुछ अहम बदलाव भी किए जाएं। आइए जानते हैं Indira Rasoi Yojana में क्या अलग होगा और इससे जुड़ी कुछ अहम बातें।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2021 Latest Updates:
राजस्थान सरकार ने गरीबों को दो वक्त का भोजन प्रदान करने के लिए एक नई स्कीम को जारी किया है। इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत गरीबों और जरूरतमंदों को केवल 8 रुपए में राज्य सरकार द्वारा भोजन प्रदान किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को ध्यान में रखते हुए Indira Rasoi Yojana की शुरुआत की है। 20 अगस्त से प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में Indira Rasoi Yojana के अंतर्गत भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। अब केवल ₹8 में लोगों को सेवा भाव के साथ पौष्टिक व शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए होंगे खर्च
सरकार की इस नई योजना को चलाने के लिए प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए खर्च होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में खुद इस योजना की समीक्षा की थी। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखी गई है जिन्होंने जन सेवा मैं अपना जीवन समर्पित किया था। सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता एवं जनभागीदारी रखने का वायदा है ताकि इस योजना को सफल बनाया जा सके। ऐसी योजना द्वारा सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि प्रदेश के सभी लोगों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध हो। राजस्थान सरकार ने इस स्कीम को लॉन्च करके पूरे देश के लिए एक मिसाल खड़ी की है।
4 करोड़ 87 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
स्वयत्तशासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देता ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत करीब चार करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्कीम के तहत Van गाड़ियों को जगह स्थाई दुकानों पर खाना दिया जाएगा। सरकार किसी फर्म को टेंडर ना देकर गैर सरकारी संगठनों की मदद लेने का विचार कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसी संस्थानों का चुनाव करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश देदिए हैं। सरकार का दावा है कि इस योजना से आगे अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अस्पतालों में यह रसोई खोली जाएंगी। इन स्थानों पर लोग अधिक पाए जाते हैं। भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और आचार दिया जाएगा. स्थानीय आवश्यकता के अनुसार मेन्यू में परिवर्तन करने की छूट है।
योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी
भवानी सिंह देथा द्वारा बताया गया है कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कूपन लेना होगा और कूपन लेते ही उनके मोबाइल नंबर पर s.m.s. द्वारा सूचना पहुंचा दी जाएगी। रसोई की निगरानी सीसीटीवी एवं मोबाइल ऐप द्वारा रखी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली ₹12 की सब्सिडी मिलेगी
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल द्वारा सूचना दी गई है कि सरकार प्रति थाली 12 रूपए की सब्सिडी देगी। एक थाली की कीमत 20 रूपए है।पूरे प्रदेश में कुल 358 रसोई खोली जाएंगी। यह रसोई प्रदेश के 213 नगरों में तैयार होंगी जहां गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पूरे सम्मान एवं आदर के साथ कम दामों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता निश्चित करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर एक कमेटी का निर्माण किया जाएगा।
कॉरोना से बचाव का रखा जाएगा ध्यान
कोरोना के समय में साफ सफाई, सेनिटाइजेशन एवं खाने के बंटवारे का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह पूरे देश के लिए बहुत ही कठिन समय है और गरीब लोग इस समय में सबसे ज्यादा परेशान है। इसी कारण से इस योजना को लॉन्च किया गया है ताकि उन्हें दो वक्त का भोजन बिना किसी असुविधा के प्राप्त हो सके। उनकी कोरोना से सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
निष्कर्ष :- दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपको इंदिरा रसोई योजना के बारे में बताया है! सरकार ने इंदिरा रसोई योजना के ऊपर कितने रुपए खर्च किए हैं और इसके क्या क्या लाभ बताए गए हैं किन-किन लोगों को इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से खाना मिलेगा इन सब के बारे में हमने आपके लिए इंदिरा रसोई योजना Indira Rasoi yojana के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है! यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप भी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं! धन्यवाद!
नोट :- दोस्तों अगर आप अमेजन की साइट से कुछ भी परचेस करना चाहते हैं तो प्लीज इस लिंक के माध्यम से आप खरीद सकते हैं 🙏🙏
1 Comment
Very good artical !!! Good information thanks