Jharkhand Petrol Subsidy Yojana | Online Apply – 2022 :- नमस्कार दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको झारखंड सरकार द्वारा जो महत्वपूर्ण योजना ( Jharkhand Petrol Subsidy 2022 ) लागू की गई है उसके बारे में इस लेख के माध्यम से जानेंगे !
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ! तो साथियों इस लेख के माध्यम से आपको झारखंड पेट्रोल सब्सिडी स्कीम Jharkhand Petrol Subsidy Sheme और कैसे आपको आवेदन करना है ! how do you apply यानी कि सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन subsidy online application
और साथ ही साथ में आपको पेट्रोल सब्सिडी इन झारखंड ऐप petrol subsidy in jharkhand app और झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के लिए पात्रता क्या है What is the eligibility for Jharkhand Petrol Subsidy Scheme आदि इन सब के बारे में इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े!
पेट्रोल सब्सिडी की शुरुआत | introduction of petrol subsidy
देशभर में जब पेट्रोल की कीमत रातो रात बढ़ती जा रही है तो इस समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार यानी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों के लिए सस्ता पेट्रोल देने की घोषणा की है और इस योजना का नाम पेट्रोल सब्सिडी योजना Petrol Subsidy Yojana दिया गया है !
झारखंड सब्सिडी स्कीम 26 जनवरी 2022 से लागू होगी इस योजना की डीटेल्स धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट करके इस योजना की पूरी जानकारी दी है !
संदीप सिंह ने बताया कि प्रति लीटर पेट्रोल में ₹25 की छूट मिलेगी और इस सब्सिडी का फायदा बाइक सवार उठा सकते हैं ! और हर महीने अधिक से अधिक 10 लीटर पेट्रोल में सब्सिडी प्राप्त किया जा सकता है !
झारखंड पेट्रोल सब्सिडी स्कीम के तहत आवेदन कौन कर सकते हैं | Who can apply under Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम में आवेदन करने से पहले आपको यह जानना होगा कि कौन-कौन व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तो आइए जानते हैं !
- यह सुविधा उन सभी राशन कार्ड धारको को मिलेगा जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है !
- यह सुविधा उन सभी व्यक्तियों को मिलेगा जो झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं !
- गवर्नमेंट सर्वेंट के मुताबिक उन बाइक सवारियों को यह सुविधा मिलेगी जिनके बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड राज्य की हो !
- यदि किसी व्यक्ति का बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर यदि किसी दूसरे राज्य का है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम के लिए पात्रता | Eligibility for Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
झारखंड सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपके पास राशन कार्ड होना अति आवश्यक है साथ के साथ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पहले से मिल रहा हो
झारखंड पेट्रोल सब्सिडी स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for Jharkhand Petrol Subsidy Scheme झारखंड
पैट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि निम्न प्रकार से हैं !
1 राशन कार्ड ( Ration card )
2 आधार कार्ड ( Aadhar Card )
3 चालू बैंक अकाउंट ( current bank account )
4 खुद का मोटरसाइकिल ( own motorcycle )
5 मोटरसाइकिल के दस्तावेज ( motorcycle documents )
6 बाइक चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस ( bike driver’s license )
7 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड राज्य का होना चाहिए
8 व्यक्ति झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
झारखंड पैट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | Procedure to apply for Jharkhand Petrol Subsidy
झारखंड के व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड है वॉइस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो तरीके हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं !
पहला तरीका :- सीएम सपोर्ट ( CM SUPPORT ) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है !
दूसरा तरीका :- सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है
विषय | झारखंड पैट्रोल सब्सिडी | |
रजिस्ट्रेशन स्टेटस | सक्रिय | |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन | |
सरकारी वेबसाइट | रजिस्ट्रेशन ओपन | लिंक |
सीएम सपोर्ट एप लिंक | प्ले स्टोर इंस्टॉल | Link |
छूट दी गई मूल्य प्रति लीटर | ₹25 प्रति लीटर |
पेट्रोल पर मिली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए झारखंड सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है उस ऐप का नाम सीएम सपोर्ट ( CM SUPPORT ) है !
लाभार्थियों को लाभ तभी मिलेगा जब पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो चलिए आइए जानते हैं सीएम सपोर्ट पोर्टल पर कैसे अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है !
सीएम सपोर्ट पोर्टल डाउनलोड की प्रक्रिया | CM support portal download ki process
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर खोलना होगा !
- इसके बाद आपको सीएम सपोर्ट सर्च बॉक्स में दर्ज करना होगा !
- अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर सामने आएगी
- इस सूची में से आपको सीएम सपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी
चलिए अब आपको बताते हैं झारखंड पैट्रोल सब्सिडी मैं कैसे आवेदन करना है स्टेप बाय स्टेप आपको इन चीजों को फॉलो करना है और आप झारखंड पैट्रोल सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं आइए जानते हैं !
झारखंड पैट्रोल सब्सिडी मे आवेदन कैसे करें | Jharkhand petrol subsidy Mein aavedan kaise karen
जैसे कि आपको शुरू में बताया की आप दो तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पहला तरीका सीएम सपोर्ट के माध्यम से और या फिर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र झारखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन कैसे फिल करना है |
Step 1 :- सबसे पहली जानकारी आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी!
Step 2 :- दूसरे स्टेट में जो आपने राशन कार्ड और आधार कार्ड जो जानकारी दी है तो उससे जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा !
Step 3 :- जैसे ही आप ओटीपी सम्मिट करेंगे तो आप का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी !
Step 4 :- अब आपको वापस लॉगइन करना पड़ेगा लॉगइन करते समय आप से उधर आईडी मांगेगा और वह user-id आपका राशन कार्ड नंबर होगा तो उसे आप डाल देना !
Step 5 :- लॉग इन करने के लिए आपने यूजर आईडी तो डाल दिया लेकिन आपसे वह एक पासवर्ड भी मांगेगा और वह पासवर्ड आपके परिवार के मुखिया का आधार कार्ड का अंत का 4 अंक है उसे भी डालना होगा !
Step 6 :- लॉग इन करने के बाद अपना नाम चुने और बैंक अकाउंट चुने
Step 7 :- अब आपको गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी सबमिट करना होगा
Step 8 :- सारी जानकारी मरने के बाद आप की जानकारी वेरिफिकेशन के लिए चली जाएगी और वेरिफिकेशन हो जाने के बाद जिला और राज्य अधिकारी के ऑफिस में पहुंच जाएगी !
Step 9 :- वेरिफिकेशन के स्टेटस कंप्लीट होने के बाद आप सिम सपोर्ट ऐप या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं !
इसके बाद जब भी आप झारखंड की किसी भी पेट्रोल पंप से रजिस्टर किया गया मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालोगे तो आपको सब्सिडी मिल जाएगी ! जैसे कि आपको शुरू में बताया गया इस सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा !
झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
1.झारखंड सरकार द्वारा 26 जनवरी 2022 से झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया gaya hai
2. इस योजना के अंतर्गत टू व्हीलर के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
3. सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से पेट्रोल पर ₹25 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी प्राप्त होगी।
4. यह सब्सिडी 1 महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए प्रदान की जाएगी।
5. सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित की जाएगी।
6. प्रत्येक माह पेट्रोल पर ₹250 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
7. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट या सीएम सपोर्ट ऐप के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।
8. प्रदेश के राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
9. केवल वही नागरिक जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद सुरक्षा योजना का राशन कार्ड है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
10. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना के माध्यम से बड़ी राहत प्राप्त होगी।
11. आवेदन के पश्चात संबंधित वाहन का सत्यापन परिवहन अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
12. सत्यापन के पश्चात अनुमोदन के लिए उपायुक्त के लॉगइन में जाया जाएगा।जहां से स्वीकृति मिलने के पश्चात लाभार्थी के खाते में 250 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
13. लगभग 20 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का उद्देश्य
पैट्रोल सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य
पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। एक माह में लगभग ₹250 रुपए की सब्सिडी लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित की जाएगी। प्रदेश के नागरिकों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक राहत प्राप्त होगी। यह योजना पेट्रोल के बढ़ते दामों के प्रभाव को कम करने में भी कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की भी आवश्यकता नहीं है। लाभार्थी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
निष्कर्ष :- इस लेख के माध्यम से पेट्रोल सब्सिडी की शुरुआत | introduction of petrol subsidy, झारखंड पेट्रोल सब्सिडी स्कीम के तहत आवेदन कौन कर सकते हैं | Who can apply under Jharkhand Petrol Subsidy Scheme, झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम के लिए पात्रता | Eligibility for Jharkhand Petrol Subsidy Scheme,झारखंड पैट्रोल सब्सिडी मे आवेदन कैसे करें | Jharkhand petrol subsidy Mein aavedan kaise karen,झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के लाभ तथा विशेषताएं,झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का उद्देश्य आदि के बारे में जाना !
Q. 1 झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम कब से लागू की गई है ?
ans. 26 जनवरी 2022 से
Q. 2 पेट्रोल सब्सिडी स्कीम किस सरकार के द्वारा लागू की गई है?
ans. झारखंड सरकार द्वारा
Q. 3 झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम के तहत कौन आवेदन कर सकता है ?
ans. झारखंड के स्थाई निवासी
Q. 4 झारखंड पैट्रोल सब्सिडी स्कीम के तहत कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?
ans. राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, खुद का मोटरसाइकिल के दस्तावेज
Q. 5 झारखंड सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
ans. सीएम सपोर्ट एप