Mahilaon ke liye Rojgar Yojana :- किसी भी देश के समाज के लिए महिलाएं रीढ़ की हड्डी होती हैं । इसलिए जब तक महिलाओं का विकास और शसक्तीकरण नही होगा तब तक कोई भी राष्ट्र उन्नति नही कर सकता । इसी कारण सरकार ने भी महिलाओं के लिए रोजगार योजना ( mahilaon ke liye Rojgar Yojana ) देने और उनके व्यवस्याओं में आर्थिक मदद देने के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं ।
मगर ज्यादातर महिलाओं को इन योजनाओं की जानकारी नही होती जिसके कारण वो इनका लाभ लेने से वंचित रहती हैं । मगर आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हमने आज ये लेख तैयार किया है जिसमें हम mahilaon ke liye Rojgar Yojana के बारें जानकारी देगे ।
महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं / mahilao ke liye rojgar yojana
आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ दे रही हैं मगर कई बार समाजिक पाबंदीयों और आर्थिक कमजोरी के कारण वो अपने सपनों को सच नही कर पाती ।
इन्ही समस्याओं को देखतें हुए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं । इस आर्टिकल में पहले हम mahilaon ke liye Rojgar Yojana के बारे में जानकारी देगे इसके बाद उन योजनाओं के बारे मं जानकारी देगे जो महिलाओं को खुदका व्यवसाय
शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं तो ज्यादा समय ना लेते हुए जानते हैं Sarkari Yojana for women in Hindi के बारे में जानते हैं
मुफ्त सिलाई मशीन योजना
मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत भारत सरकार देश की गरीब एंव शिक्षित महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन देती हैं ताकि वो उनका उपयोग कर के घर बैठे अपना खुद का काम शुरू कर सकें और एक अच्छी आमदानी प्राप्त कर सकें ।.
इस योजना का शुभ आरंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था । इस योजना के तहत गरीब मुहिलाओं को फ्री सिलाई देकर उनके लिए सिलाई के रोजगार के अवसर खोले जाएगे ताकि वो खुद के दम पर एक नया रोजगार चालू कर के अपनी दैनिक जरूरतों को खुद पुरा कर सकें ।
इस योजना के तहत देश के प्रत्येक राज्य में 60000 तक मुफ्त सिलाई मशीन बाटी जाएगी, जो महिलाएं इस योजना के द्वारा फ्री सिलाई मशीन चहाती हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं । मगर फ्री मशीन प्राप्त करने के लिए महिला की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिये ।
मुफ्त सिलाई मशीन योजना के फायदे :-
- महिला बेरोजगारी खत्म करने में सहायक
- महिलाएं फ्री मशीन प्राप्त कर पाएगी
- घर बैठे एक नया रोजगार चालू कर पाएगी
- महिलाएं रोजगार की ओर प्रेरित होएगी ।
- महिलाओं की आमदानी बढ़ाने में सहायक
- परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगी ।
मुफ्त सिलाई मशीन की शर्तें व पात्रता:- - जो महिला मुफ्त सिलाई मशीन के अंतगर्त फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करना चहाती है उसके पति की सालाना आमदानी 14000 रूपय से ज्यादा नही होनी चाहिये
- मशीन के लिए आवेदन करने वाली महिला की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिये ( mahilaon ke liye Rojgar Yojana )
- शारीरिक रूप से विकलांग महिलाएं भी इस योजना का फायदा उठा सकती हैं ।
- आर्थिक रूप कमजोर वर्ग की महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं ।
सिलाई मशीन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
- आवेदन करने वाली महिला का आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और आयु प्रमाण पत्र होना चाहिये
- महिला का आधार कार्ड आवश्यक है
- अगर आवेदक कोई विकलांग महिला है तो उसे डॉक्टर से विकलांगता का प्रमाण पत्र भी लेना होगा
- फोटो भी है जरूरी ( पासवर्ड साइज का )
महिला स्वरोजगार योजना
महिलाओं के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए महिला स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया था ।
इस योजना को मुख्य तौर से राज्य सरकारों द्वारा शुरू किया गया था । इस योजना का लक्ष्य गरीब महिलाओं को रोजगार देकर उन्हे सशक्त करना है ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी दैनिक जरूरतों को खुद पूरा कर सकें उन्हे किसी पर निर्भर ना रहना पडे
वैसे इस योजना को 2005 में चालू किया गया था मगर इस योजना में कुछ खामियां होने के कारण ये अपने उद्देश्य पुरे नही कर पाई जिसकी वजह से इसमें काफी बदलाव करे गए ताकि इस योजना के उद्देश्य जल्द से जल्द पुरे किये जा सकें ।
इस योजना के तहत पहले 2500 रूपय की सहायता राशी प्रदान करी जाती थी जिसको अब बडा कर 5000 रूपय तक कर दिया गया है ।
इस सहायता राशि से महिलाएं अपने काम के लिए जरूरी यंत्रो को खरीद पाएगी ।
महिला स्वरोजगार योजना की खासियत है
- रोजगार के अवसर पैदा करती है
जो महिलाएं कुछ काम कर के अपने परिवार का पालन पोषण करना चहाती हैं उनके लिए इस योजना से काफी अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।
क्योकि इस योजना के तहत दिये जाने वाले प्रशिक्षण से महिलाओं कई काम करने के योग्य हो जाती हैं ।
- गरीब और विकलांग महिलाओं की मदद
इस योजना के द्वारा अत्यधिक गरीब और शारीरिक रूप से अक्षम तथा विकलांग महिलाओं की आर्थिक मदद भी की जाती है । ताकि वो अपना व्यवसाय शुरू कर के रोजगार पैदा कर सकें ।
- महिलाओं का सशक्तिकरण करना
इस योजना के माध्यम से राज्य सरकारें सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछडी हुई महिलाओं को रोजगार देती हैं और उन्हे जागरूक करने में भी मदद करती है जिसके कारण उनका सशक्ति करण होता है ।
रोजगार स्वरोजगार योजना की शर्ते – पात्रता
- इस स्कीम के तहत केवल गरीब वर्ग की महिलाओं की ही मदद की जाती है ।
- महिला स्वरोजगार योजना का फायदा उठाने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिये
- महिला के परिवार की सलाना आमदानी 35000 से ज्यादा ना हो
- इस योजना का फायदा केवल राज्य की स्थाई निवाली ही उठा सकती हैं इस योजना का फायदा उठाने के लिए राज्य की स्थाई निवासी होना जरूरी है
महिला स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदन करने वाली महिला का आयु प्रमाण होना जरूरी है ।
- महिला का राशन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिये ।
- आवेदक महिला का जाति प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है
- महिला का मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिये महिला स्वयं सहायता समूह योजना
इन समूहओं के खासतौर से महिलाओं को बचत करना सिखाया जाता है । महिलाएं अपने बचत के पैसे इन स्वयं सहायता समूहों में जमा कराती हैं । ये समूह जरूरत पडने पर महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए कर्ज भी देते हैं और बैंक भी ऐसे समूहों की भरपूर आर्थिक मदद करती हैं ।.( mahilaon ke liye Rojgar Yojana )
इस समूह के सदस्यौं की संख्या 10 और ज्यादा से ज्यादा 20 तक होती है इस समूहों के द्वारा महिलाओं को गाँवों में छोटे या लघु उद्योग स्थापित करने में मदद मिलती है ।
महिला स्वयं सहायता समूह के लक्ष्य और उद्देश्य
- ग्रामीण महिलाओं को बचत की आदत डालना और उनको बैंकिग से जोड़ना
- इस योजना का उद्देश्य था की ग्रामीण जनता और बैंको में अच्छे सम्बन्ध बनाए जा सके
स्वयं सहायता समूह के चयन के लिए शर्तें
- स्वयं सहायता समूह को आपने पास Normal रीकॉर्ड जरूर रखने चाहिृये
- समूह के सदस्यों की संख्य 10 से 20 के बीच होनी चाहिये
- समूह के Goals और उद्देश्य के प्रति बैंको में संतुष्टी होना आवश्यक है ।
निष्कर्ष
We hope की आपको ये लेख महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं / mahilao ke liye rojgar yojana जरूर पसंद आया होगा इसमें हमने महिलाओ के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी यदि आपको ये Post थोड़ी सी भी हैल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूलें
1 Comment
Good information Good post