निर्धनता निवारण एवं रोजगार कार्यक्रम
निर्धनता निवारण
1. सामुदायिक विकास- इसकी स्थापना 1952 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य भारत देश का समग्र विकास करना
2. प्रधानमंत्री रोजगार योजना- इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1993 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्यभारत में उद्योग तथा सेवा क्षेत्र में सात लाख लघुतर इकाइयां स्थापित करके 1000000 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाना
3. मिड डे मील योजना- इसकी शुरुआत 1995 से की गई थी इस योजना का उद्देश्य कक्षा आठ तक के बच्चों को उच्च पोषक तत्व युक्त दोपहर का भोजन उपलब्ध कराकर स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि करना
4. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना- इसकी स्थापना 1 दिसंबर 1997 में की गई थी इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में निर्धनता निवारण योजना लागू करना था
5. अन्नपूर्णा योजना- अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत 19 मार्च 1999 में की गई थी इसका उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को निशुल्क अनाज उपलब्ध कराना
6. समग्र आवास योजना- इस योजना की शुरुआत 1999 में हुई थी इसका उद्देश्य बृहद ग्रह योजना लागू करना
7. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज योजना- इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1999 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य सामूहिक प्रयास पर बल देना और सहायता प्राप्त गरीब व्यक्ति को 3 वर्ष में BPL के ऊपर लाना इसमें 6 कार्यक्रमों का विलय कर दिया गया
- IRDP,
- TRYSEM,
- DWCRA,
- SITRA,
- MWS,
- GKY
8. जनश्री बीमा योजना- इस योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2000 से की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य-BPL लोगों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान करना
9. अंत्योदय अन्न योजना- इस योजना की स्थापना 25 दिसंबर 2000 को हुई थी इसका उद्देश्य-BPL परिवार के सर्वाधिक गरीबों को अनाज, 2 किलो गेहूं ,3 किलो चावल उपलब्ध कराना
10. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना- इसकी स्थापना वर्ष 2,000-01 में की गई थी इसका उद्देश्य- गांव का समग्र विकास (जैसे ग्रामीण सड़क आवास और पेयजल आपूर्ति परियोजना )
11. सर्व शिक्षा अभियान- इसकी स्थापना वर्ष 2000-01 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को 2010 तक आठवीं तक की निशुल्क और गुणवत्तायुक्त प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना
12. काम के बदले अनाज कार्यक्रम- इसकी स्थापना जनवरी 2001 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य-ग्रामीण क्षेत्रों के काम के बदले अनाज का आवंटन करना
13. आश्रय बीमा योजना- इस योजना की स्थापना जून 2001 में की गई थी इस योजना के द्वारा-रोजगार से छूटज कर्मचारियों को सुरक्षा कवच प्रदान करना
14. कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना- इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2001 से की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- कृषि श्रमिकों को LIC के सहयोग से सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना
15. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना- इस योजना की स्थापना 15 अगस्त 2001 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- रोजगार आश्वासन योजना और जवाहर ग्राम समृद्धि योजना को इस में मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करना और खाद्यान्न उपलब्ध कराना
16. राष्ट्रीय राजमार्ग योजना- 15 अगस्त 2001 को इसकी स्थापना की गई इसका उद्देश्य-राष्ट्रीय राजमार्ग को विकसित करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
17. वाल्मिकी आंबेडकर आवास योजना- इस योजना की शुरुआत 2001 मे, इसका उद्देश्य- शहरी स्लम जनसंख्या वाले क्षेत्र में स्वच्छ आवास उपलब्ध कराना
18. संकट हरण बीमा योजना- इस योजना की शुरुआत 30 सितंबर 2001 को की गई थी, इसका उद्देश्य-किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना प्रदान करना
19. शिक्षा सहयोग योजना- इस योजना की शुरुआत 2001 में की गई थी इसका उद्देश्य-BPL परिवार के बच्चों को आठवी से आगे की शिक्षा जारी करने हेतु आर्थिक सहायता*
20. निर्मल भारत योजना- इसकी स्थापना 15 अगस्त 2002 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालय की सुविधा का विस्तार करना
21. अंशदाई बीमा योजना- इसकी स्थापना 15 अगस्त 2002 में की गई थी इसका उद्देश्य- 1000000 बुनकरो और शिल्पकारों को बीमा सुरक्षा प्रदान करना
22. स्वजलधारा योजना- इसकी स्थापना 25 दिसंबर 2002 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य-ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुआ बावड़ी और हैंडपंप लगाने की सुविधा उपलब्ध कराना
23. जनरक्षा बीमा योजना- इसकी स्थापना 2002-03 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- एक रूपए प्रतिदिन भुगतान से चयनित व्यक्ति का निर्धारित अस्पताल में ₹30000 तक का उपचार उपलब्ध कराना
24. जयप्रकाश नारायण रोजगार गारंटी योजना- इसकी स्थापना वर्ष 2002-03 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- भारत के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराना
25. जननी सुरक्षा योजना- इस योजना की शुरुआत 8 मार्च 2003 से की गई थी गर्भवती महिलाओं को शिशु जन्म और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देते हुए बच्चे के जन्म पर नगद सहायता प्रदान करना
26. निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना- इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2003 में की गई थी उद्देश्य-स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली त्रिस्तरीय पंचायतों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना
27. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं की उपलब्धता कार्यक्रम- इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त 2003 में की गई थी उद्देश्य-ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वोच्च सुविधा उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है
28. हरियाली योजना- 27 जून 2003 को इसकी स्थापना की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देना
29. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना- इस योजना की शुरुआत 2003 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- देश के पिछड़े राज्यों में 6.नये ए आई एम एस अस्पतालों को स्थापित करने हेतु
30. वंदे मातरम योजना- इस योजना की शुरुआत 14 जनवरी 2004 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- गरीब और पिछड़े वर्ग की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना
31. सामाजिक सुरक्षा पायलट योजना- 23 जनवरी 2004 को इस योजना की शुरुआत की गई इसका मुख्य उद्देश्य- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पारिवारिक पेंशन बीमा और चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना
32. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण योजना- इस योजना की शुरुआत 3 दिसंबर 2005 को की गई थी इसका उद्देश्य-शहरी और अवस्थापना का विकास करना
33. भारत निर्माण योजना- इस योजना का शुभारंभ 2 फरवरी 2006 को किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य- ग्रामीण अवस्थापना सर्वागिण और व्यापक विकास योजना उपलब्ध कराना
34. आम आदमी बीमा योजना- इस योजना की शुरुआत 2007-08 में की गई थी इसका उद्देश्य- भूमि रहित ग्रामीण परिवार के मुखिया या व्यक्ति की बीमा योजना
35. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना- 1 अप्रैल 2009 को इस योजना की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य-ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा प्रदान करना
36. महात्मा गांधी नरेगा योजना (2 फरवरी 2006 को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के रूप में प्रारंभ )- महा नरेगा योजना की स्थापना 2 अक्टूबर 2009 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- संपूर्ण ग्राम रोजगार योजना और काम के बदले अनाज योजना को मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में काम काम का अधिकार देना
37. राजीव आवास योजना- इस योजना की स्थापना 2010 में की गई थी इसका उद्देश्य- भारत की आबादी को 5 वर्षों में स्लम मुक्त बनाना
38. डिजिटल इंडिया योजना- इस की शुरुआत 21.अगस्त 2014 में की गई थी इसका उद्देश्य-डिजिटल साक्षरता और सेवा विस्तार करना
39. प्रधानमंत्री जनधन योजना- इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य- भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन इसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है
40. मेक इन इंडिया अभियान- इस अभियान का शुभारंभ 25 सितंबर 2014 को किया था इसका मुख्य उद्देश्य- देश में औद्योगिक विकास वैश्विक निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना है
निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण निर्धनता निवारण