Metal and Non-Metal: धातु और अधातु
धातुओ के भौतिक गुण ( Physical properties of metals )
Metal and Non-Metal
- तन्यता ( Tensility ) – धातुओ को खिंच कर तार बनाये जा सकते हैं।
- आघाटवर्धन्यता – धातुओ को पीटकर चादर बनाई जा सकती है।
- विद्द्युत चालकता- धातुए विद्धुत की चालक होती हाँ।
- ऊष्मीय चालकता- ये ऊष्मा की चालक होती हैं।
धातुओ के रासायनिक गुण ( Chemical properties of metals )
- अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस देती हैं।
- धातुओ के ऑक्ससाइड क्षारीय प्रकृति के होते है।
मुख्य धातुओं के अयस्क ( Metals Ore )
धातु मुख्य : अयस्क
- टिन – कैसिटाइट
- निकिल – पैरलेडाइट
- ताँबा – पाइराइट
- लोहा – हैमेटाइट
- जिंक – जिंक ब्लैड, केलामिन
- सीसा – गैलेना, जैमसोनाइट
- पारा – सिनेबार
- कैल्शियम – लाइमस्टोन
- एल्यूमीनियम – बाक्साइट, डायस्पोर
- मैग्नीज – पाइरोलूसाइट
- सोडियम – रॉक साल्ट
Metal and Non-Metal important Question –
- सिल्वर का अयस्क है – हॉर्न सिल्वर (AgC l)
- जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है – सोडियम
- सोने चांदी के अयस्कों के सांद्रण में किस विधि का उपयोग होता है – रासायनिक प्रथकर्ण विधि
- प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है – चाँदी
- कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है – पारा
- जल का ताप बढ़ाने पर इसमें उपस्थित जिप्सम की विलेयता -अपरिवर्तित रहती है
- कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है – चाँदी
- झाग प्लवन विधि किस अयस्क के सांद्रण में प्रयुक्त होती है- सल्फाइट
- फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है – सिल्वर ब्रोमाइट
- पाईरोलुसाइट अयस्क है – मेगनीज का
- नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है – कॉपर सल्फेट
- झाग प्लवन विधि में झाग उतपन्न करने के लिए प्रयुक्त पदार्थ है – चीड़ का तेल
- सबसे कठोर धातु कौन सी है – प्लेटिनम
- व्यावसायिक लेड से Ag का निष्कर्षण किस विधि से संभव है – पार्क विधि
- सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है – प्लेटिनम
- आयरन के संक्षारण को रोकने के लिए किसकी परत चढ़ाई जाती है – Zn की
- विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है- टंगस्टन का
- संचायक बैटरी में प्रयुक्त होने वाली धातु है – Pb
- किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है – थोरियम
- पृथ्वी की सतह पर अधिकतम पायी जाने वाली धातु है – Al
- सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है – बिटुमिनम
- स्थाई चुम्बक बनाया जाता है – इस्पात से
- हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है- क्लोरीन
- गैलेना किस धातु का अयस्क है- लेड
- प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है- हीरा
- धातुओ को तार के रूप में खिंचा जा सकता है? धातु के इस गुण को कहा जाता है – तन्यता
- कार्बन के दो अपरूप कौन से है – हीरा और ग्रेफाइट
- टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने में काम मे लिया जाता है – प्लास्टर ऑफ पेरिस
- हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है – लोहा
- जिप्सम का रासायनिक सूत्र है – CaSO4 2H2O
- वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है – प्लेटिनम का
- क्या सभी खनिज अयस्क होते है – नही
- समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है – सोडियम
- धातुओ का गलनांक व क्वथनांक होता है – उच्च
- धातु की प्रकृति कैसी होती है – विद्युत व उष्मा की सुचालक
- पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं – ताँबा व जस्ता
- कमरे के तापमान में द्रव्य अवस्था मे पायी जाने वाली धातु – पारा(मर्करी)